DM SSP ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं कसे अफसरों के पेंच

आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत जानसठ तहसील परिसर में हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए

Update: 2022-08-20 10:30 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत जानसठ तहसील परिसर में आज हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने दूरदराज के इलाकों से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

 शनिवार को जनपद के जानसठ तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की ओर से राजस्व, पुलिस, चकरोड पर कब्जा और राशनकार्ड आदि मामलों की शिकायत की गई।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मिले प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा और सभी शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सौंपी गई शिकायतों को अधिकारी समय से निस्तारित करते हुए उसके निस्तारण की जानकारी संबंधित को भी उपलब्ध कराएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ फरियादियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय विस्तार से बताएं।

जानसठ तहसील पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, उप जिलाधिकारी जानसठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार जानसठ, थाना प्रभारी निरीक्षक जानसठ, थाना अध्यक्ष रामराज, थानाध्यक्ष ककरौली आदि अफसरों के अलावा राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News