होटल में जली रोटी पर विवाद, होटल कर्मी ने कर दी ट्रांसपोर्टर की हत्या

होटल पर खाना खाने के लिए गए ट्रांसपोर्टर की जली हुई रोटी दिए जाने पर होटल कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई

Update: 2021-10-01 11:20 GMT

संभल। होटल पर खाना खाने के लिए गए ट्रांसपोर्टर की जली हुई रोटी दिए जाने पर होटल कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके चलते होटलकर्मी ने सिर के ऊपर डंडा मारकर ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हत्यारोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने आरोपी होटलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। संभल के मोहल्ला शहजादी सराय निवासी 40 वर्षीय खेमपाल पुत्र मोहन लाल सैनी मुरादाबाद रोड पर ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। बृहस्पतिवार की देर रात खेमपाल ट्रांसपोर्ट के सामने स्थित होटल पर खाना लेने के लिए गया था। वहां पर होटल कर्मी ने उसे एक जली हुई रोटी दे दी। इसे लेकर विवाद हो गया होटल कर्मियों के साथ ट्रांसपोर्टर की गाली गलौच होने लगी। इस दौरान होटल पर काम करने वाले हल्लू सराय निवासी अनिल ने ट्रांसपोर्टर खेमपाल के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया। जिससे ट्रांसपोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में खेमपाल के शव को उठाकर होटलकर्मी उसकी ट्रांसपोर्ट पर दो कुर्सियों पर रखकर आ गये। रात में जब ट्रांसपोर्टर अपने घर नहीं पहुंचा तो शुक्रवार की सवेरे परिवार के लोग ट्रांसपोर्ट पर पहुंच गए। वहां पर खेमपाल के शव को देखते ही उनकी चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना दिए जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। होटल के सामने लगे 1 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब पुलिस द्वारा खंगाली गई तो होटल पर काम करने वाला अनिल ट्रांसपोर्टर के सिर पर लकड़ी से वार करता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस होटल स्वामी के घर पहुंची और उसने अनिल के घर का पता लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूनम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया गया है।



Tags:    

Similar News