चाचा से हलाला के बाद भी नहीं किया निकाह और फिर से दे दिया तीन तलाक

दहेजलोभी ससुराल वालों ने मांग पूरी न होने पर महिला को तीन तलाक दे दिया

Update: 2021-11-22 07:27 GMT

अमरोहा। दहेजलोभी ससुराल वालों ने मांग पूरी न होने पर महिला को तीन तलाक दे दिया। मायके वालों ने बेटी का जीवन बचाने के लिए दहेजलोभियों को कार की मांग को 8 लाख रुपए देकर पूरा भी कर दिया। दोबारा से पति के साथ निकाह के लिए महिला ने पति के चाचा के साथ हलाला भी करवा लिया। इसके बावजूद पति ने दोबारा से दहेज की मांग को दोहराते हुए उसे एक बार फिर से तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य धाराओं में दी गई तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है। हलाला के आरोपी पति के चाचा के खिलाफ दुष्कर्म की धारायें भी मुकदमें में शामिल की गई है।

दरअसल अमरोहा के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि 20 जून को उसका निकाह हरियाणा के सोनीपत जनपद के गांव कल्लागढ़ी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। दहेजलोभियों की जब मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल वाले महिला का उत्पीड़न करने के साथ उसके साथ मारपीट करने लगे। तकरीबन 2 माह तक चले वैवाहिक जीवन को तोड़ते हुए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। बेटी का जीवन बचाने और रिश्ता जोड़े की रखने की उम्मीद से बेचारे पिता ने इधर उधर से जुटाकर अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग पूरी करते हुए बेटी की ससुराल वालों को 8 लाख रुपए भी दे दिए। आरोप है कि इसके बाद पति ने अपने चाचा के साथ महिला का हलाला कराया। लेकिन दोबारा निकाह ना करते हुए और दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभी पति ने दोबारा से महिला को तीन तलाक बोल दिया। ससुराल वालों के इस उत्पीड़न से परेशान होकर महिला अपने मायके में आ गई। ससुराल वालों ने यहां भी महिला को चैन से नहीं रहने दिया, बल्कि उसके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। धनोरा मंडी थाने के इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पति के चाचा के खिलाफ मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं भी शामिल की गई हैं।



Tags:    

Similar News