योगी नाथ सम्मेलन में मांगे तीन टिकट- भीड जुटाने में सफल रहे नकुल
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल उपाध्याय ने कहा कि हमारे लोगों को भी सियासत में भागीदारी दी जाये
मुजफ्फरनगर। योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन के माध्यम से योगी नाथ उपाध्याय समाज के पदाधिकारियों व लोगों ने सियासत में अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हुए कहा कि हमारे लोगों को टिकट दिया जाये। इस सम्मेलन में भीड़ जुटाने में अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय के उत्तर प्रदेश प्रभारी नकुल उपाध्याय इस सम्मेलन को सफल बनाने में कामयाब रहे।
अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज द्वारा मुमजफ्फरनगर शहर के डीएम इंटर कॉलेज निकट आर्य समाज मंदिर में योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल उपाध्याय, सरंक्षण महंत नाथ शिव सम्मनित अतिथि, केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान अति विशिष्ट के रूप में पहुंचे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये हजारों की संख्या में पब्लिक पहुंची।
इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल उपाध्याय ने कहा कि हमारे लोगों को भी सियासत में भागीदारी दी जाये। उन्होंने कहा कि हमारा समाज 70 सालों से पिछडा हुआ है और हमारे समाज का आज तक कोई प्रतिनिधि नहीं मिला है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से अपील करते हुए कहा कि खतौली, थानाभवन, चरथावल से उपाध्याय समाज को टिकट दिया जाये। उन्होंने कहा कि हमारा समाज हमेशा बीजेपी का वोटर और सर्पोटर रहा है।