दुल्हन पर जानलेवा हमला करने वाला अरेस्ट- पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

Update: 2024-11-26 14:02 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में दुल्हन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

गौरतलब है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में दुल्हन पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त दीपक पुत्र अनील गुप्ता निवासी शामली बस स्टैण्ड बाजार, बेगमपुरा थाना कैराना, शामली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 घरेलू चाकू तथा खून से सना हुआ रूमाल बरामद किया गया।

ज्ञात हो कि दिनांक 25.11.2024 को वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर थाना मंसूरपुर पुलिस को अवगत कराया कि उनकी बहन का वैवाहिक कार्यक्रम थानाक्षेत्र मंसूरपुर के अन्तर्गत एनएच-58 पर स्थित होटल ग्रैण्ड रेडिटन इन में था। काफी समय पूर्व अभियुक्त दीपक व उसके परिवार के साथ हमारी कहासुनी हुई थी जिससे वह हमसे रंजिश रखते थे। वैवाहिक कार्यक्रम में हमने उन्हे भी निमंत्रण दिया था। अभियुक्त दीपक द्वारा शादी मे विघ्न डालने, परिवार की बदनामी करने व उनकी बहन को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया जिसमें उनकी बहन घायल हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 328/2024 धारा 109/61(2)/118(1)/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा हमला करने वाले अभियुक्त को आज दिनांक 26.11.2024 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जबर सिंह, ललित तोमर, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह, योगेश कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News