CO के फॉलोवर ने की दो बच्चियों से छेड़छाड़-आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मी लगातार विभाग की फजीहत कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं
मेरठ। पुलिसकर्मी लगातार विभाग की फजीहत कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। जनपद के सीओ मवाना के फॉलोवर के ऊपर दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगे हैं। पुलिस मामले को जब देर शाम तक दबाए हुए पड़ी रही तो हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया तो पीड़ित परिवार जनों की सुनवाई शुरू हुई। इस मामले में आरोपी रसोईया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जनपद के मवाना कस्बा निवासी एक व्यक्ति पशु पालन करके अपनी और परिवार की आजीविका चलाता है। इसी के चलते सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह के रसोईया 50 वर्षीय यूसुफ पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला तिहाई का उक्त व्यक्ति के घर दूध लेने के लिए आना जाना था। सोमवार की सवेरे तकरीबन 11.00 बजे युसूफ उक्त व्यक्ति के घर में घुस गया। दुर्भाग्य से उस समय परिवार वाले घर पर नहीं थे और पशु पालक की 11 वर्षीय बच्ची पड़ोस की 13 वर्षीय बालिका के साथ खेलते हुए अपना समय गुजार रही थी। घर के भीतर पहुंचे आरोपी ने दोनों बालिकाओं को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ दरिंदगी करने का प्रयास किया। अस्मत बचाने को बच्चों ने जब शोर मचाया तो उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत ही भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने पुलिसिया रौब जमाते हुए बच्चियों को बचाने आए लोगों को अपने दबाव में लेना चाहा, लेकिन लोगों ने पुलिस के डर और कार्यवाही की परवाह न करते हुए आरोपी को दबोचकर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया। मामला विभाग से जुड़ा होने के चलते पुलिस छेड़छाड़ की इस घटना को घंटो तक दबाए रखे बैठी रही। देर शाम दोनों बच्चियों के परिवार के लोग थाने पहुंचे। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने के कारण हिंदू जागरण मंच के महामंत्री चौधरी रजनीश रोहल, अरुण गौतम, सचिन एवं सौरभ पोसवाल आदि भी थाने पहुंच गए और कार्यवाही में देरी किए जाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। थाने का प्रभार देख रहे दारोगा विजय कुमार ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। सीओ ने भी मवाना पहुंचकर बच्चियों व आरोपी से पूछताछ की। उधर परिवारवालों के मुताबिक दोनों बच्चियों की मां की मौत हो चुकी है। पहले भी आरोपी इन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।