बुलंदशहर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित, सर्व समाज सुशील चौधरी के साथ

प्रोग्राम का संचालन बदरुद्दीन कुरैशी उत्तर प्रदेश महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया

Update: 2020-10-30 11:25 GMT

बुलंदशहर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट ने बुलंदशहर उपचुनाव के प्रत्याशी सुशील चौधरी के पक्ष में ग्राम राजवन में वोट मांगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट ने उपचुनाव की हज़ारों लोगो की जनसभा में बोलते हुए कहा के भारतीय जनता पार्टी ने जनता के साथ धोखा किया , बेटियां सुरक्षित नही है आये दिन बलात्कार जैसी घटनाएं होरही है और अफसोस जब होता है जब उत्तर प्रदेश की सरकार मुजरिमों को संरक्षण देती हुई नजर आती है किसानो के साथ किसान बिल व कॉन्ट्रेक्ट खेती के नाम पर धोखा किया जा रहा है मंडियों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है किसान की आमदनी दुगनी होने की बजाए नुकसान में चली गई है ।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि जनता प्रियंका गांधी व राहुल गांधी के संघर्ष से प्रभावित हो कर पूरी तरह कांग्रेस के साथ आ रहा है।

उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पंकज मलिक न सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे गन्ना किसान बेहाल है चावल मुंजी के दाम अपने न्यूनतम मूल्य पर है कांग्रेस 4400 रुपए में खरीद रही थी आज सरकार 1500 में खरिद रही है मक्का 750 रुपए में बाजार भाव किसान बेच रहा सभा मे सुशील चोधरी ने वोट की अपील की


प्रोग्राम का संचालन बदरुद्दीन कुरैशी, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया संयोजक देवरंजन नागर एडवोकेट थे सभा की अध्यक्षता नरेंद्र नागर एडवोकेट रामरिख गुज्जर ने की ।

प्रोग्राम में ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष टुक्की मल खटीक शहर अध्यक्ष हुसेन आली दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व विधायक गजराज सिंह ,बंसी पहाड़िया सुभाष गांधी सुभाष शर्मा जी यूथ कांग्रेस के परदेस अध्यक्ष ओमवीर यादव छात्र यूनियन के परदेश अध्यक्ष यादव रोहित राणा प्रदेश महासचिव विदित चोधरी प्रदेश सचिव योगेश तालान डॉक्टर शुऐब मुकेश धनकर अवनिश काजला ,सत्यम सनी, विरेंद्र गुड्डु उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News