बुलंदशहर उपचुनाव कांग्रेस जीत रही है, मुस्लिम सुशील चौधरी के साथ
भाजपा के इशारे पर मुस्लिम वोट बांटने के लिए बसपा ने खड़ा किया मुस्लिम प्रत्याशी, लेकिन भाजपा-बसपा का खेल समझ गया मुसलमान
बदरुद्द्दीन क़ुरैशी ,शहनवाज़ आलम कांग्रेस प्रतियाशी के लिए तूफानी दौरा शुरू
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बुलंदशहर उपचुनाव के प्रत्याशी सुशील चौधरी के पक्ष में कल कई ग्रामसभाओं में प्रचार किया और बूथ कमेटियों का निर्माण किया।
बदरुद्द्दीन क़ुरैशी महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस एवम शहनवाज़ आलम चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश काँग्रेस ने जारी बयान में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुशील चौधरी के समर्थन में मुस्लिम वर्ग खुल कर आ रहा है। मुसलमान देख रहा है कि सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर सिर्फ़ प्रियंका गांधी ही मुसलमानों के साथ खड़ी हुईं और ख़ुद बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, आज़मगढ़ जा कर सीएए एनआरसी के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के कारण मारे गए लोगों से मुलाक़ात की और उनके साथ एकजुटता दिखाई।
अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने नई बस्ती, अरीबनगर, शाहनगर और तोंडीनगला गांव का दौरा किया था। अल्पसंख्यक कांग्रेस हर मुस्लिम बहुल बूथ पर अपने दस कार्यकर्ता तैनात करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
बदरूद्दीन क़ुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा अपने सबसे बड़े मुस्लिम नेता आज़म खान के सपरिवार जेल में होने के बावजूद चुप्पी साधने को भी मुसलमान देख रहा है और सोच रहा है कि जब सपा और अखिलेश आज़म के नहीं हुए तो आम ग़रीब मुसलमानों के क्या होंगे।
उन्होंने कहा कि मुसलमान यह भी समझ रहा है कि भाजपा सरकार के हर मुसलमान विरोधी काम में उसके साथ खड़ी होने वाली मायावती जी बुलंदशहर में मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा कर के भाजपा को मदद पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान प्रियंका गांधी के संघर्ष से प्रभावित हो कर पूरी तरह कांग्रेस के साथ आ रहा है।