जमीयत और भीम आर्मी प्रमुख के बीच हुई गोपनीय मुलाकात
मुलाकात के बाद न तो चंद्रशेखर ने और न ही अरशद मदनी ने दोनो के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा मीडिया को दिया।;
सहारनपुर। भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बीती रात देवबन्द दारूल उलूम क्षेत्र पहुंचकर जमीयत उलमाएं हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दारूल उलूम के नव नियुक्त सदर मुदर्रिश मौलाना अरशद मदनी से उनके आवास पर पहुंचकर गोपनीय मुलाकात की।
मुलाकात के बाद न तो चंद्रशेखर आजाद ने और न ही अरशद मदनी ने दोनो के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा मीडिया को दिया। मदनी ने कहा कि वह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। चंद्रशेखर उनसे मिलने आए थे। यह मुलाकात महज औपचारिक थी और उसमें राजनीतिक मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई।