कप्तान के बाद जनपद में मिली नोडल अधिकारी की कमान- बैठक जारी
केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रखा है
मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रखा है। इसी के दृष्टिगत शासन ने सभी जनपदों में नोडल अधिकारी की तैनाती कर उन्हें किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक कर जिलों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने की कमान सौंपी है। शासन ने जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस महानिदेशक वी.के. मौर्य को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य ने जिला मुख्यालय पहुचंकर पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है और यह बैठक अभी जारी है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों को लाया गया है, इन बिलों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने राजधानी दिल्ली में आंदोलन करते हुए लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन शुरू कर रखा है। इसी को देखते हुए शासन ने सभी जनपदों में कानून एवं व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये तमाम जनपदों में नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। जिसके तहत अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी वी.के. मौर्य को जनपद मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य इसी जनपद में साल 2001 में जनपद की कमान एसएसपी के रूप में संभाल चुके हैं। नोडल अधिकारी वी.के. मौर्य ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें कृषि कानूनों के बारे में जनपद के किसानों को जागरूक कर जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने पर समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों के बीच मंथन जारी था।
इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात नेपाल सिंह, एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, एसडीएम कमलजीत कौर, सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीओ जानसठ शकील अहमद, सीओ नई मंडी धनंजय सिंह, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।