सीएम की हिदायत- जनता की शिकायतें सुन 15 दिन के अंदर करें कार्यवाही
CM योगी ने हिदायत देते हुए कहा है कि वह पब्लिक की हर शिकायत को ध्यान से सुने और 15 दिन के अंदर कार्यवाही करें।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा है कि वह पब्लिक की हर शिकायत को ध्यान से सुने और 15 दिन के अंदर कार्यवाही करें।
शनिवार को गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 400 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों से कहा कि वह लोगों की शिकायतों के आधार पर की गई कार्यवाही को लेकर अपनी रिपोर्ट उन्हें दें।
गुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और ध्यान से उनकी बातें सुनने के बाद नजदीक खड़े अधिकारियों को समस्या के समाधान की बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप चिंता बिल्कुल मत करिए, सब की समस्या दूर करने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।