भड़काऊ भाषण मामले में BJP नेताओं सहित कई पर आरोप तय- जानिए क्या लगी तारीख
अदालत के पीठासीन अधिकारी द्वारा आरोप तय के बात सबूत हेतु तारीख नियत की है।
मुजफ्फरनगर। जिले के नगला मंदौड में हुई महापंचायत में भडकाऊ भाषण देकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में अदालत ने यूपी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व मंत्री सुरेश राणा और पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित कई आरोपियों पर आरोप तय किये हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र सिंह फौजदार द्वारा आरोप तय के बात सबूत हेतु तारीख नियत की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में नगला मंदौड में भड़काऊ भाषण कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व काबीना मंत्री सुरेश राणा, अशोक कटारिया, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, साध्वी प्राची, स्वामी नरसिंहानंद, बिट्टू सिखेड़ा, श्यामपाल चेयरमैन आज कोर्ट में पेश हुए।
बताया गया है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र सिंह फौजदार ने सभी आरोपियों पर आरोप तय कर सबूत हेतु 30 जनवरी 2025 तारीख नियत की है।