थोक में हुए तबादलों से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप- 25 के ट्रांसफर
चुनाव की आचार संहिता हटने के साथ ही शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने थोक के भाव पुलिसकर्मियों के तबादले कर हड़कंप मचा दिया है
बरेली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की आचार संहिता हटने के साथ ही शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने थोक के भाव पुलिसकर्मियों के तबादले कर हड़कंप मचा दिया है। निगोही थाने से 5 दारोगाओ समेत 25 पुलिसकर्मियों को हटाते हुए लाइन भेज दिया गया है। इस फेरबदल को जहां पुलिस अधिकारी सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं, वही बड़े पैमाने पर किए गए इन तबादलों को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों पर किए गए लाठीचार्ज के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने निगोही थाने में तैनात पांच दारोगाओं के साथ-साथ 20 सिपाहियों को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद पुलिस विभाग में हुए इस बड़े फेरबदल से महकमे में हड़कंप मच गया है। उधर जानकार लोग आज बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल को पिछले महीने की 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा एवं सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा भाजपा समर्थकों पर निगोही थाने के सामने किए गए लाठीचार्ज का कारण माना जा रहा है।
एसपी एस आनंद ने बताया है कि सभी पुलिसकर्मियों को इमरजेंसी रिजर्व के अंतर्गत पुलिस लाइन भेजा गया है। जिससे सभी को ड्यूटी को बेहतर ढंग से करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। प्रशिक्षण के बाद थाने से हटाए गए सभी पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में तैनाती दी जाएगी।