भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार-बजा बैंड बाजा और खूब उडी दावत
मुंडन समारोह में बज रहे बैंड बाजे की धुन पर लोगों ने भैंस के बच्चे के मुंडन संस्कार का खूब जश्न मनाया।
हरदोई। खुशी मनाने के लोग नए नए तरीके खोजकर अन्य लोगों को दावत खाने का इंतजाम सुलभ करा देते हैं। घर में पल रही भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के बाद गांव के लोगों को बाकायदा दावत के लिए आमंत्रित किया। मुंडन समारोह में बज रहे बैंड बाजे की धुन पर लोगों ने भैंस के बच्चे के मुंडन संस्कार का खूब जश्न मनाया।
दरअसल हरदोई जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में रहने वाले किसान प्रमोद श्रीवास्तव के घर पर जाने ऐसा कौन सा श्राप लगा हुआ था कि भैंस के बच्चे पैदा होते ही मर जाते थे। इस बीच मिले एक साधु ने किसान को सलाह दी कि वह इस बार पैदा होने वाले भैंस के बच्चे को अपने बालक की तरह पाले पोशे और उसका मुंडन संस्कार गंगा तट पर ले जाकर कराएं जिससे उसकी मौत नहीं होगी।
किसान की भैंस ने जब कटड़े को जन्म दिया तो 3 साल पूरे होने पर किसान ने साधु की सलाह के मुताबिक विधिवत गांव के देवी मंदिर में विधि विधान के साथ बच्चे का मुंडन संस्कार कराया। इस मौके पर बैंड बाजा बुलाया गया और उसकी धुन पर समारोह में शामिल हुए लोग हंसी खुशी से नाचे।
इस दौरान गांव के तकरीबन 300 लोगों ने मुंडन संस्कार की दावत का भी जमकर लुत्फ उठाया। किसान की ओर से कराया गया भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।