स्कूल बस हादसे में घायल भाई बहन की अस्पताल में टूटी जीवन की डोर
मेरठ रेफर किए गए दो सगे भाई बहन की हायर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ पर आज सवेरे हुई 2 स्कूली बसों की आमने-सामने की टक्कर में घायल होने के बाद मेरठ रेफर किए गए दो सगे भाई बहन की हायर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिवार के दो बच्चों की एक साथ मौत से परिवारजनों में हड़कंप मच गया है। उधर दो अन्य बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ से थोड़ा आगे सवेरे के समय दो स्कूली बसों के आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षित मलिक एवं तौसीफ तथा रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल के दो बच्चों को गंभीर अवस्था के चलते इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि मेरठ में इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराए गए चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द निवासी समीर के दोनों बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया है कि गांव दधेडू खुर्द निवासी दोनों बच्चे जिनकी इलाज के दौरान मौत हुई है, वह सगे भाई बहन थे। दो बच्चों की एक साथ मौत होने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
उधर बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई एक बस की फिटनेस समाप्त होने के साथ साथ उसका इंश्योरेंस भी काफी समय पहले खत्म हो चुका था। हरियाणा से खरीदकर लाई गई बस नियमों को पूरी तरह से तांक पर रखकर बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से चलाई जा रही थी।