अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए BJP विधायक, कहीं यह बड़ी बात
सरकार के सिस्टम पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का भूमि पूजन किया जा चुका है;
हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने अपने ही दल की सरकार की योजनाओं पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को सफेद हाथी बता दिया है। जिसके चलते सियासी हलकों में हलचल शुरू हो गई है।
मंगलवार को गोपीगंज विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के सिस्टम पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का भूमि पूजन किया जा चुका है। लेकिन उनका निर्माण फिलहाल बंद है क्योंकि सरकार की ओर से तालाबों के निर्माण के बजट का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी विधायक राम प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत सरोवर एवं मत्स्य संपदा योजना को पूरी तरह फ्लॉप करार दे दिया है।
बीजेपी विधायक की सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के बाद राजनैतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक ने लिखा है कि अमृत सरोवर एवं प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा जैसी अनेक योजनाएं सिर्फ हाथी के दांत साबित हो रही है। इससे पहले की गई एक पोस्ट में बीजेपी विधायक ने लिखा है कि ऐसे लचर सरकारी सिस्टम में अमृत सरोवर भला कैसे बनेंगे? कोई भी उच्च अधिकारी इसके लिए वित्तीय मंजूरी देने के लिए राजी नहीं है। जबकि सरकार के पास अमृत सरोवर के नाम से अलग से कोई बजट नहीं है।