बीजेपी विधायक ने दिया ऐसा बयान- खफा हुए निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान
भारतीय जनता पार्टी के बड़बोले विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयान को लेकर एक बार सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गए हैं
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के बड़बोले विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयान को लेकर एक बार सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गए हैं। बीजेपी विधायक के बयान से खफा हुए निर्वाचन आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के पहले चरण की सीटों में शामिल जनपद की लोनी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोबारा से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी विधायक नंद गुर्जर ने कहा है कि लोनी में ना अली, ना बाहुबली, सिर्फ बजरंगबली। भाजपा प्रत्याशी के इस बयान का निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से बीजेपी विधायक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। लोनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर संतोष कुमार राय ने नंदकिशोर गुर्जर को भेजे गए नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नंदकिशोर गुर्जर इस तरह का बयान देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जाएगी, जिससे जातियों, समुदायों ,धार्मिक समूह के बीच मतभेद बढ़ सकते हो या आपसी भेदभाव और घृणा व तनाव पैदा हो सकता हो। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से कहा गया है कि नंदकिशोर गुर्जर यदि 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने में कामयाब नहीं होते हैं तो एक पक्षीय कार्रवाई कर दी जाएगी। उधर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सफाई में कहा है कि मैं बजरंग बली का भक्त हूं। इसलिए यह मेरी आस्था का विषय है। जहां तक अली की बात है तो जो मोहम्मद अली जिन्ना था, उसने देश में कत्लेआम कराया था और देश का बंटवारा भी किया था। उस संबंध में हमने बात कही है। बाहुबलियों के संबंध में जो चुनाव आयोग का निर्देश है कि उन्हें टिकट नहीं मिलना चाहिए। हमारे यहां लोनी विधानसभा सीट से एक बाहुबली को टिकट दिया गया है। हमने उसी संबंध में यह बात कही है। इसका किसी धर्म से कोई मतलब नहीं है।