बी0 कॉम की छात्राओं ने प्रथम तीन स्थानों पर लहराया सफलता का परचम
बी0 कॉम0 तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
मुज़फ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2022-2023 के परीक्षाफल में एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0 कॉम0 तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र में अपनी सफलता का परचम लहराते हुए ईशु वर्मा ने 83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, राधिका गुप्ता ने 81 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं मनु ने 78 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल के द्वारा सभी छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी छात्र/छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने सभी अध्यापकों को दिया।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा गुरूजनों का भी नाम रोशन करना चाहिए।
विभागाध्यक्ष डॉ0 रवि अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन लिए सभी शिक्षकगणों को धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे इसके लिए उन्हें सदैव प्रयासरत् रहना चाहिए व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनका सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर डा0 जगमोहन सिंह जादोन, मानसी अरोरा, डा0 नदीम, नुपुर अरोरा, प्रशान्त शर्मा, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 माधुरी अरोरा, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, डा0 अतुल वर्मा, आशा, डा0 अजय महेश्वरी, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।