सीएम की सभा में लगी टीचर्स की हाजिरी-BSA ने दिये थे सभा में पहुंचने...

सरकारी स्कूलों के टीचर्स को मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने की हिदायत देते हुए सभा स्थल पर ही उनकी हाजिरी ली गई।

Update: 2023-12-23 08:59 GMT

मुरादाबाद। सरकारी स्कूलों के टीचर्स को मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने की हिदायत देते हुए सभा स्थल पर ही उनकी हाजिरी ली गई। अधिकारियों द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि घटा गोल करके अगर टीचर्स सीएम का भाषण सुनने नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा निश्चित है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी के ढकिया नरु में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेता की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा यहां पर किसान सम्मेलन का संबोधन भी किया जाएगा। इसी जनसभा में शामिल होने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अपने टीचर्स को भेजा गया है। टीचर्स को हिदायत दी गई है कि शनिवार को वह अवकाश अप्लाई नहीं करते हुए स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर सीएम का भाषण सुनने के लिए पहुंचे। इसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर टीचरों की उपस्थिति चेक करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके चलते सीएम के किसान महासम्मेलन में बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स के बैठने के लिए अलग से ब्लॉक वाइज व्यवस्था भी की गई है।

Tags:    

Similar News