दीवार काटकर बैंक लूट का प्रयास- सफल नहीं होने पर ले गए यह सामान

बदमाश बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और राउटर के अलावा कंप्यूटर को भी उठाकर अपने साथ ले गए।

Update: 2022-01-17 09:09 GMT

महाराजगंज। दीवार उखाड़कर भीतर घुसे बदमाशों ने बैंक के भीतर लूटपाट करने की पुरजोर कोशिशें की। सफलता नहीं मिलने पर अंत में बदमाश बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और राउटर के अलावा कंप्यूटर को भी उठाकर अपने साथ ले गए।

महाराजगंज में बड़ौदा यूपी बैंक की दीवार को बीती रात किसी समय बदमाश उखाडकर भीतर घुस गए। सवेरे के समय बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी जब रोजाना की तरह बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो भीतर के नजारे को देखकर उनके होश उड़ गए। बैंक में पश्चिम तरफ की दीवार को काटकर बदमाशों द्वारा बैंक के भीतर प्रवेश किया गया था। चोर बैंक के डीवीआर और राउटर को भी उठाकर ले गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि बैंक में लूटपाट करने के लिए पहुंचे बदमाश अपने साथ नगदी भरी अलमारी को काटने के लिए गैस कटर भी साथ लेकर आए थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बदमाश बैंक के भीतर रखी नगदी को ले जाने में असफल रहे। नगदी ले जाने में असफलता हाथ लगने पर बदमाश बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी की डीवीआर और राउटर के अलावा कंप्यूटर को भी उठाकर अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश काफी शातिर थे और उन्होंने बड़ी ही चालाकी के साथ आपातकाल में बजने वाले बैंक के सायरन को बंद करने के बाद नगदी लूट का प्रयास किया था।



Tags:    

Similar News