नोटिस तामील कराने गई पुलिस पर हमला- मारपीट कर फाड़ा नोटिस

पुलिस के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और दरोगा के हाथ से नोटिस छीनकर फाड़ दिया।

Update: 2022-09-28 12:43 GMT

आगरा। मारपीट के मामले में अदालत की ओर से जारी किए गए नोटिस को तामील कराने के लिए पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और दरोगा के हाथ से नोटिस छीनकर फाड़ दिया। मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया। बाद में एसएसपी के आदेश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को एसपी सिटी विकास कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना मंटोला क्षेत्र के महावीर सिनेमा रोड पर घटिया मामू भांजा के रहने वाले एक परिवार के खिलाफ कुछ दिन पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपियों को गवाही के लिए अदालत में पेश होना था। इसके लिए नोटिस तामिल कराने की जिम्मेदारी दरोगा मनोज कुमार पाल एवं कांस्टेबल शुभम को सौंपी गई थी।

दोनों पुलिसकर्मी जब अदालत की ओर से जारी किए गए नोटिस को तामील कराने के लिए पहुंचे तो परिजनों ने उसे लेने से इनकार करते हुए पुलिस के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दरोगा से नोटिस लेकर आरोपियों ने फाड़ दिया और उनके साथ हाथापाई कर दी।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया और वायरलेस के माध्यम से अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तुरंत टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सलीमुद्दीन उसके बेटे नाश्ताहिम, नाजिम, नासिर और नाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News