ATS ने छापेमारी कर देवबंद से तीन संदिग्ध लिए हिरासत में-पुलिस को नही खबर

आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के देवबंद में छापामारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है

Update: 2022-03-12 13:16 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के देवबंद में छापामारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। यूपी एटीएस की टीम हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों को अपने साथ ले गई है। एटीएस की इस छापामार कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया है।

शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद के मोहल्ला खानकाह रोड दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल के भीतर पहुंची। जहां टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अलग-अलग कमरों के भीतर किराए पर रह रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और तीनों को अपने साथ लेकर चली गई। जांच एजेंसी की ओर से अचानक की गई इस छापामार कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी सी फैल गई और लोग इस संबंध में एक दूसरे से जानकारी जुटाने में लग गए। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को यूपी एटीएस द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया है वह बांग्लादेश और बर्मा से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों व्यक्ति अवैध रूप से किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक एटीएस की टीम तीनों संदिग्धों को जिला मुख्यालय पर सहारनपुर लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

उधर स्थानीय पुलिस अधिकारी एटीएस की ओर से की गई इस कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्यवाही के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। हॉस्टल मालिक भी इस बाबत अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Tags:    

Similar News