सोशल मीडिया में अग्निपथ के विरोध की हवा बनाने वाले हिरासत में
जिले में 29 छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर अग्निपथ आंदोलन से जुड़े संदेशों का आदान प्रदान करने के आरोप में हिरासत में लिया है
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 29 छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर अग्निपथ आंदोलन से जुड़े संदेशों का आदान प्रदान करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि अग्निपथ आंदोलन को लेकर हरदोई पुलिस ने सतर्कता बरते हुए शहर कोतवाली में आठ , बिलग्राम कोतवाली में 18 , हरियावाँ और सुरसा में एक -एक छात्र को हिरासत में लिया है। दरअसल पुलिस को अग्निपथ आंदोलन से जुड़े कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को शहर के जीआईसी और बिलग्राम कसबे के बीजीआर इंटर कालेज में एकत्र होकर विरोध करने की सूचना मिली थी , जिसके बाद पुलिस सुबह से ही शहर के जीआई सी इंटर कालेज और बीजीआर इंटर कालेज के अलावा पूरे जिले में चौकसी बनाये हुए थे।
इस बीच पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े अलग अलग इलाको के 29 छात्रों को बीती देर रात से तड़के सुबह तक कार्रवाई करके हिरासत में रखा है। पुलिस के मुताबिक लगातार चौकसी के कारण जिले में किसी तरह के प्रोटेस्ट की कोई सूचना नहीं आयी है और पूरे जिले में स्थित सामान्य है ।
वार्ता