BJP से नाराज इस समाज ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान- जमकर नारेबाजी

सदर विधानसभा सीट पर धनगर समाज की ओर से विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है;

Update: 2022-01-09 11:30 GMT

मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा सीट पर धनगर समाज की ओर से विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है। अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज समाज के लोगों ने अपने घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को जारी की गई अधिसूचना के साथ ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गई है। तमाम राजनैतिक दल अपने अपने लाव लश्कर के साथ मतदाताओं को अपने हक में करने की गोटियां चलने में जुट गए हैं। उधर विभिन्न समाज के लोगों ने भी अपनी अपनी परेशानियों को देखते हुए राजनैतिक दलों के सामने उन्हे उजागर करना शुरू कर दिया है। रविवार को जिले की सदर विधानसभा सीट के जनकपुरी मोहल्ला निवासी धनगर समाज के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग कर रहे धनगर समाज के 150 परिवारों ने बीजेपी से नाराज होकर अपने घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। नाराज हुए धनगर समाज के लोगों का कहना है कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाते हुए इस जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं करा सकी है। मोहल्ला वासियों ने भारतीय जनता पार्टी पर धनगर समाज की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ रविवार को जमकर नारेबाजी भी की है।



Tags:    

Similar News