और जब विक्रम की जान बचाने को गहरे नाले में आमिर ने लगा दी छलांग

नाले में गिरकर मरणासन्न होते युवक को देखने के लिए तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन उसकी जान बचाने को कोई भी आगे नहीं बढ सका

Update: 2021-12-17 10:58 GMT

सहारनपुर। साईकिल पर सवार होकर जा रहा युवक अचानक से गहरे नाले में जा गिरा। नाले में गिरकर मरणासन्न होते युवक को देखने के लिए तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन उसकी जान बचाने को कोई भी आगे नहीं बढ सका। इसी दौरान अपने पिता के साथ जा रहे युवक ने जब मौके पर पहुंचकर एक युवक को नाले में गिरा पाया तो उसने एक पल की देरी किये बगैर कपड़ों समेत नाले में छलांग लगा दी और डूब रहे युवक को बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर युवक के साहस एवं प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है।

दरअसल महानगर की कुफरबाग कॉलोनी निवासी विक्रम साइकिल पर सवार होकर सवेरे के समय जा रहा था। महाराज सिंह कॉलेज के क्रीड़ा स्थल के पास पहुंचते ही संतुलन बिगड़ जाने की वजह से बेकाबू हुआ विक्रम साइकिल समेत वहां पर बह रहे तकरीबन 10 फीट गहरे नाले में जा गिरा। युवक को नाले में गिरा हुआ देखकर मौके पर तमाशबीन लोगों की भारी भीड़ तो जमा हो गई, लेकिन उसे बचाने का साहस कोई भी नहीं जुटा पाया। उसी दौरान गांव मोहद्दीनपुर निवासी आमिर अपने पिता हाजी मुस्तकीम के साथ घटनास्थल से होकर गुजर रहा था। आमिर ने जब एक युवक को नाले में पड़े हुए देखा तो उसने एक पल की देरी किये बगैर नाले में छलांग लगा दी और नीचे कूदकर आसपास खड़े लोगों से रस्सी मांगी, इत्तिफाक से उसी समय मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी। जिसे रुकवाकर नागरिकों द्वारा चालक से रस्सी मांगी गई। रस्सी से बांधकर नाले में पड़े विक्रम को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने विक्रम की जान बचाने वाले आमिर को जमकर शाबाशियां दी। नाली में गिरते समय विक्रम का मोबाइल बाहर गिर गया था। विक्रम के मोबाइल से फोन करके उसके परिवार के लोगों को बुलाया गया। बेहोशी की हालत में परिवार के लोग उसे डॉक्टर के यहां ले गए।



Tags:    

Similar News