किस्मत के सहारे के सहारे खडा विद्युत पोल-हो सकता है कभी भी हादसा

क्षेत्र के गांव नंगला बड़ में विद्युत पोल जर-जर हालत में किस्मत के सहारे खडा होकर एक बडे हादसे का संकेत दे रहा है

Update: 2022-05-01 11:43 GMT

हापुड। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नंगला बड़ में विद्युत पोल जर-जर हालत में किस्मत के सहारे खडा होकर एक बडे हादसे का संकेत दे रहा है। देखरेख के अभाव में इस पोल की जर्जर हालत एक बडे हादसे को निमंत्रण दे रही है। इस पोल को लेकर की जा चुकी शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करने को तैयार नही नही दिख रहे है। शायद उन्हे पोल के टूटकर गिरने से होने वाले बड़े हादसे का इंतजार है। इस संबंध में गांव वालों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पोल की जानकारी उपलब्ध करा रखी है।

नंगला बड़गांव में इमरान राशन डीलर की दुकान के पास में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है। लोहे का विद्युत पोल सड़क के बराबर में बामुश्किल किस्मत के सहारे खड़ा हुआ है। रास्ते से हर समय वाहनों एवं पैदल लोगों का आना -जाना लगा रहता है। आसपास के घरों के बच्चे भी कई बार खेलते-खेलते इस खंभे तक पहुंचते है जिससे घर वालों को हर समय बच्चों की निगरानी करनी पड़ रही है। इमरान राशन डीलर का कहना है मेरे घर के पास विद्युत पोल मार्ग के बीचों-बीच है।

समय रहते अगर इस पोल को नहीं हटवाया जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। यह पोल कभी-भी गिर सकता है। हमेशा हादसा होने का डर सताता है। इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। विद्युत पोल हटवाने में अधिकारी लापरवाही कर रहे है।

Tags:    

Similar News