यूपी के सभी स्कूल कॉलेज बंद-अब इस तारीख को खुलेंगे
राज्य के सभी स्कूल, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी को आगामी 23 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल कॉलेजों के भीतर लगे ताले अभी नहीं खुल रहे हैं। राज्य के सभी स्कूल, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी को आगामी 23 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के अलावा राज्य के लगभग सभी हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को अभी बंद रखने का कदम उठाया गया है।
रविवार को राज्य के एसीएस नवनीत सहगल की ओर से किए गए ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई है कि राज्य के लगभग सभी हिस्सों में शीत लहरी हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा वातावरण में छाया रहने वाला कोहरा भी ठंड में और अध्कि इजाफा करते हुए लोगों को जमकर ठिठुरा रहा है। कडाके की ठंड का आम जनजीवन पर भी व्यापक असर पडा है। कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए इससे पहले 16 जनवरी तक राज्य के स्कूल, कालेज एवं यूनिवर्सिटी बंद किए गए थे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज आगामी 23 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से इससे पहले कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कक्षा 6 से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को स्कूलों में बुलाने का आदेश दिया गया गया था। अब एक बार फिर से स्कूल कॉलेजों की छुट्टी को विस्तारित करते हुए आगामी 23 जनवरी तक स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।