स्कूल एवं मंदिरों के पास दारू के ठेकों से महिलाओं में उबाल- सड़क पर...

जिससे हर समय माहौल खराब होने की आशंका बनी रहती है।;

Update: 2025-04-04 07:58 GMT

सहारनपुर। सरकार की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आबकारी विभाग द्वारा खोलें दारू के नए ठेकों का विरोध शुरू हो गया है। सड़क पर उतरी महिलाओं ने नई दुकानों को नहीं खुलने देने की वार्निंग दी है।

आबकारी विभाग की ओर से शहर के कपिल विहार, जैन कॉलेज, नौरंगपुर, बेहट और थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में इस बार खोले गए दारू के नए ठेकों का विरोध शुरू हो गया है।

प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरने वाली महिलाओं ने दारू की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर नई दुकानों को नहीं खुलने देने की चेतावनी दी है।

महिलाओं के सड़क पर उतर कर दारू के ठेकों का विरोध किए जाने के बाद आगे आये जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को स्कूल एवं कॉलेजों तथा मंदिरों के पास दारू के ठेके नहीं खोलने का आश्वासन दिया है।

सड़क पर उतरकर दारू के ठेके का विरोध करने वाली गांव नौरंगपुर की महिलाओं ने कहा है कि गांव में सुंदरपुर- शाकंभरी मुख्य मार्ग पर पहले से ही देसी दारू का ठेका स्थित है, लेकिन अब आबकारी विभाग की ओर से इस मार्ग पर अंग्रेजी शराब का नया ठेका खोला जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों विशेष कर महिलाएं बेहद नाराज है।

महिलाओं ने कहा है कि दारू के ठेके से महज 500 मीटर की दूरी पर मंदिर और स्कूल स्थित है, जिसके चलते स्कूल आने जाने वाली छात्राएं इस मार्ग से रोज गुजरती है, लेकिन दारू के नशे में असामाजिक तत्व उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। जिससे हर समय माहौल खराब होने की आशंका बनी रहती है।Full View

Tags:    

Similar News