आखिर हत्थे चढ़ ही गए दुकान में चोरी कर भागे दो बदमाश-माल भी बरामद
दुकान में चोरी करने के बाद भागे दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दुकान से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल की हवा खिला रही है। थाना रतनपुरी पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने के बाद भागे दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दुकान से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना रतनपुरी पुलिस के उपनिरीक्षक चतर सिंह आजाद एवं आनंद कुमार तथा हेड कांस्टेबल संजय कुमार एवं कांस्टेबल रवि कुमार ने थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर घनश्यामपुरा तिराहे पर स्थित कोल्हू के पास में दो बदमाशों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लिए जाने पर दोनों बदमाशों के पास से पुलिस को चार अदद मोबाइल चालू हालत में तथा 5 मोबाइल खराब बरामद हुए। मामला संदिग्ध जानकर जब पुलिस ने हिरासत में लिये गये थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव घनश्यामपुरा निवासी अजीत पुत्र सुभाष एवं गांव चंद्रसेना निवासी अली साहब पुत्र नसीम से कडाई के साथ पूछताछ की तो दोनों चोर निकले। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि दोनों बदमाशों ने गांव रतनपुरी में मुख्य बस अड्डे पर स्थित मोनू उर्फ मोहन पुत्र ओमपाल सिंह की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर 12 दिसंबर को उसकी दुकान के भीतर से मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी किया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर एक एलइडी मॉनिटर भी बरामद किया है। पुलिस दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास को अभी खंगालने में जुटी हुई है।