आखिरकार पुलिस ने ढूंढ ही निकाले बैंक में गिरे रुपये- मालिक को लौटाए

चौकी इंचार्ज को जब वह धनराशि व मिली तो उन्होंने उसके मालिक की खोजबीन करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक को रुपए वापस लौटा दिए।;

Update: 2022-02-01 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। मकान बनाने के काम के सिलसिले को चालू रखने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक बैंक में रुपए निकालने के लिए पहुंचे और खजांची से रुपए लेकर घर की तरफ चल दिए। लेकिन वह रुपए बैंक में ही गिर गए, जिनका उन्हे पता ही चला। बैंक की चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज को जब वह धनराशि व मिली तो उन्होंने उसके मालिक की खोजबीन करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक को रुपए वापस लौटा दिए।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुढीना कलां निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रणपाल पुत्र रामजीलाल मौजूदा समय में मकान का निर्माण करा रहे हैं। 5 दिन पहले जरूरत पड़ने पर सेवानिवृत्त शिक्षक बघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपए निकालने के लिए पहुंचे थे। बैंक के खजांची से 45 हजार रुपए लेने के बाद रणपाल अपने घर की तरफ वापिस चल दिए। लेकिन बैंक से निकाले गए रुपए बैंक के भीतर ही गिर गए, जिसका सेवानिवृत्त शिक्षक को पता ही नहीं चला। इसी बीच बैंक की चेकिंग करने के लिए बघरा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सत्येंद्र नागर बैंक में पहुंच गए। इस दौरान उन्हें उक्त 45000 रूपये की नगदी बैंक के भीतर पड़ी मिली। बैंक में मौजूद लोगों से जब उक्त धनराशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो कोई भी उसका मालिक नहीं मिला। बाद में उपनिरीक्षक ने बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो बरामद हुए पैसों के मालिक की जानकारी हुई। उप निरीक्षक सत्येंद्र नागर ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बैंक में बुलाया और मैनेजर की मौजूदगी में उसके 45000 रूपये उसे वापस लौटा दिए। खोई हुई नगदी मिलने पर सेवानिवृत्त शिक्षक रणपाल ने मुक्त कंठ से तितावी पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस को दुआएं देते हुए अपने घर चला गया।

Tags:    

Similar News