योगी राज में माफियाओ पर हुयी कार्रवाई
माफिया और अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से कई जगहों पर आरोपी खुद सरेंडर करने थाने पहुंच गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में 3371 माफिया चिह्नित किए गए हैं और उन पर 19,121 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जुलाई तक चिन्हित 3371 माफियाओं में से 2281 को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 42 के खिलाफ रासुका, 1530 पर गैंगेस्टर, 67 आरोपियों की कुर्की की गई है। इसके अलावा 1030 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और 911 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। साथ ही 44 आरोपियों के शस्त्र निरस्त किए गए हैं।
उन्होने बताया कि इस दौरान एनकाउंटर में करीब 151 अपराधी मारे गए और 3196 घायल हुए। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में 42 हजार से अधिक और करीब 644 आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्यवाही की है। माफिया और अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से कई जगहों पर आरोपी खुद सरेंडर करने थाने पहुंच गए। साथ ही कुछ अपनी जमानत तुड़वाकर जेल पहुंच गए।
माफिया पर कानूनी शिकंजे के साथ अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को भी जब्त और ध्वस्त किया है। प्रदेश में पहली बार गैंगेस्टर एक्ट के तहत करीब 19 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किया है।
वार्ता