हिरासत में युवक की मौत का आरोप- शव रखकर सड़क पर लगाया जाम
युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया
मुरादाबाद। पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गाड़ी में जा रहे युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस हिरासत में मौत होने का आरोप लगाते हुए युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया। जिसके चलते पुलिस ने शव को मौके से हटवाते हुए जाम को खुलवा दिया।
भोजपुर थाना क्षेत्र के सेहल गांव निवासी भूपेंद्र पांडे जो कांठ रोड स्थित विवेकानंद अस्पताल में नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर तैनात था, का आज शुक्रवार की सवेरे अपने घर पर पत्नी साधना के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी भूपेंद्र को गाड़ी में बैठाकर थाने में ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही भूपेंद्र की मौत हो गई। युवक की मौत का पता चलते ही परिवार के लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर युवक की पिटाई करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के चलते भूपेंद्र की मौत हो गई है। परिवारजनों ने भूपेंद्र के शव को कांठ रोड पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम और हंगामे की जानकारी मिलने पर एसपी देहात एवं सीओ ठाकुरद्वारा अनूप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। परिवार के लोगों से बातचीत के बाद पुलिस ने सडक से शव हटवाकर जाम खुलवा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने गाड़ी में बैठने से पहले एक इंजेक्शन लगा लिया था। पुलिस की गाड़ी में बैठने के दौरान उसकी हालत खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक को विवेकानंद अस्पताल में छोड़ दिया था। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।