45 KM पैदल चलकर कांवड़ लेकर पहुंचे आस मोहम्मद ने शिवलिंग पर...

कांवड़ के माध्यम से लये गए गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया।

Update: 2024-08-12 13:13 GMT

अलीगढ़। श्रावण मास में कांवड़ लेकर आने के विशेष महत्व को ध्यान में रखते हुए जोहारा बाग का रहने वाला आस मोहम्मद 45 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करते हुए कांवड़ में गंगा जल लेकर पहुंचा और शिवलिंग पर गंगाजल समर्पित करते हुए उससे भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।

सोमवार को अलीगढ़ के जोहारा बाग का रहने वाला आस मोहम्मद बुलंदशहर के रामघाट से रविवार को कांवड़ में उठाए गए गंगाजल को लेकर प्राचीन खेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचा।

पवित्र गंगा जल लेकर तकरीबन 45 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए प्राचीन खेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे आस मोहम्मद ने कांवड़ के माध्यम से लये गए गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया।

दोदपुर जोहारा बाग के रहने वाले आस मोहम्मद ने बताया है कि वह पहली मर्तबा कांवड़ में गंगाजल लेकर आया है, उसके अन्य दोस्त जो हर साल कांवड़ लेकर आते हैं, उनसे प्रभावित होकर मैंने इस बार नेक काम करने का संकल्प लेते हुए बुलंदशहर के रामघाट से कांवड़ में गंगाजल उठाया और आज सोमवार को उस गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया है।

आस मोहम्मद का कहना है कि किसी भी धर्म में किसी के प्रति नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। हर धर्म में नेक काम, सभी से प्रेम और सौहार्द का उल्लेख मिलता है।

आस मोहम्मद का कहना है कि इंसानों को मजहब के बीच नहीं बांटाजाना चाहिए। गंगाजल कांवड़ में लेकर आने का यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News