सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के तहत 'रिस्ट्रक्चरिंग' परियोजना को 532.49 लाख स्वीकृत

विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन मुश्ताक अहमद की ओर से इस सम्बन्ध में बुधवार को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Update: 2020-09-17 15:55 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के तहत वाॅटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों के लिये 532.49 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति की है।

विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन, मुश्ताक अहमद ने गुरूवार को यहां बताया कि वाॅटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण कम्पोनेण्ट बी-3 के तहत 532.49 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन मुश्ताक अहमद की ओर से इस सम्बन्ध में बुधवार को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के अनुसार निदेशक, भूगर्भ जल विभाग को आगे की कार्रवाई किये जाने की अपेक्षा की गयी हैं।

परियोजना के लिए अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर व्यय प्रबन्धन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करना जरूरी होगा।

Tags:    

Similar News