जरी कारीगर के आवास पर 5 लाख की डकैती-साथ में ले गये DVR

महानगर के रबड़ी टोला में रहने वाले जरी कारीगर राशिद बृहस्पतिवार की रात अपनी पत्नी फरीना, 6 वर्षीय बेटे रजा के साथ मौजूद थे

Update: 2021-09-17 11:17 GMT

बरेली। जरी कारीगर के मकान के भीतर घुसे बदमाश परिवारजनों को बंधक बनाने के बाद तकरीबन 500000 रूपये की डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम के साथ महानगर की संकरी गलियों में होते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बंधक बने परिवारजनों ने शोर शराबा करते हुए आसपास के लोगों से स्वयं को बंधन मुक्त कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी में भी डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों के संबंध में सुराग हाथ नहीं लग सका।




महानगर के रबड़ी टोला में रहने वाले जरी कारीगर राशिद बृहस्पतिवार की रात अपनी पत्नी फरीना, 6 वर्षीय बेटे रजा के साथ मौजूद थे। उस समय उनके साथ काम करने वाला इस्लाम चाय लेने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान मौका देखते हुए चार बदमाश जरी कारीगर के घर के भीतर दाखिल हो गए। एक बदमाश बाहर के हालातों पर नजर रखने के लिये मकान की सीढ़ियों के पास ही देखभाल के लिए रुक गया। बाकी तीन बदमाश सीढ़ियों से चढ़कर ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए और राशिद की कनपटी पर तमंचा तान दिया। इसी दौरान चाय लेकर आए इस्लाम को नीचे खड़े बदमाश ने नहीं रोका और वह सीधा ऊपर ही चला गया। ऊपर पहुंचते ही तमंचा धारी बदमाशों ने इस्लाम को भी बंधक बना लिया। इसके बाद राशिद और इस्लाम को कमरे में पडे तख्त से बांधकर बदमाशों ने फरीना से अलमारी की चाबी मांगी। घबराई हुई फरीना ने बिना किसी हिचकिचाहट के बदमाशों के हाथों में चाबी सौप दी। लेकिन सौंपी गई चाबी से अलमारी का ताला नहीं खुला। इसके बाद बदमाशों ने घर में पड़ी लोहे की रॉड उठाई और अलमारी के ताले पर दे मारी। बदमाशों ने अलमारी में रखे 20000 रूपये के अलावा उसमें रखे फरीना के जेवर लूट लिए। कीमती सामान समेटकर भागने से पहले बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाली और सभी परिजनों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। वाईफाई कनेक्शन को तोड़ने के बाद बदमाशों ने राशिद और इस्लाम को एक कमरे में बंद किया और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद जब परिवार वालों ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लेकिन उस समय तक बदमाश महानगर की संकरी गलियों के अंदर से घुस कर फरार हो चुके थे। पडौसियों ने राशिद व अन्य को बंधनमुक्त करने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद महानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जरी कारीगर के आवास व नीचे परचून की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाली लेकिन किसी में भी बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

Tags:    

Similar News