मुठभेड़ के दौरान धरे 3 बदमाश-लूट कर फरार चल रहे थे तीनों
मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने धर दबोच लिया है
अयोध्या। रामनगरी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने धर दबोच लिया है। पकडे गए तीनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे थे।
पुलिस ने जानकारी के मुताबिक बताया कि थाना कैंट में पुलिस को सूचना मिली थी कि रायबरेली रोड से हांसापुर के पास डबल नहर की ओऱ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश आ रहे है। उसी दौरान सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो सामने से आ रहे बाइक सवारों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। बदमाशों को भागता देख पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को अपने पीछे आते देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। तभी पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की तो गोली बदमाशों के पैर में लग गई। जिससे पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान कज निषाद निवासी लेधौरा, अहिरौला-आजमगढ़, अजय यादव निवासी कंधरापुर, आजमगढ़ और अखिलेश पासवान निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरिया-आजमगढ़ के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस समेत कार बरामद कर ली और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।