किसान से मांगी 2 लाख की रंगदारी- नहीं मिले तो उठाया जाएगा भाई

किसान के भाई का अपहरण कर लिया जाएगा। पूरे मामले का ऑडियो और पर्चा सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Update: 2021-10-09 13:25 GMT

सहारनपुर। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से ऑडियो क्लिप भेजकर किसान से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। इस बाबत किसान के घर पर्चे भी फेककर हिदायत दी गई है कि यदि 200000 रूपये की रंगदारी नहीं दी गई तो किसान के भाई का अपहरण कर लिया जाएगा। पूरे मामले का ऑडियो और पर्चा सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

शनिवार की दोपहर थाना नागल क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी इसरार जो पेशे से किसान हैं और गांव में रहकर ही खेती बाड़ी का काम करते हुए अपने व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं के बड़े बेटे मोहम्मद हैदर के पास एक फोन कॉल आई और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने हैदर को धमकी देते हुए दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं मांगी गई धनराशि के नहीं मिलने पर हैदर के भाई के अपहरण की धमकी दी गई।

हालांकि हैदर इस दौरान फोन पर आरोपी बदमाशों के साथ पूरी तरह से बेखौफ होकर बातें करता रहा। लेकिन बदमाश बार-बार रंगदारी की एवज में उससे 200000 रुपए दिए जाने की मांग करता रहा। शनिवार को पूरे प्रकरण की दो अलग-अलग ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसके अलावा रंगदारी मांगने वाले बदमाश की ओर से संबंधित किसान के घर लगातार धमकी भरे पर्चे भी फेंके जा रहे हैं, जिसके चलते किसान के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित किसान अब थाने में तहरीर देने से भी डर रहा है। थाना नागल प्रभारी बीनू चौधरी का कहना है कि संबंधित मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News