SP दफ्तर के सामने महिला ने गटका जहर- पुलिस के फूले हाथ पांव- हालत गंभीर

तुरंत अस्पताल ले जाई गई महिला को जिला चिकित्सालय से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

Update: 2024-07-26 11:08 GMT

रामपुर। मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा पति को जेल भेजे जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंची महिला ने जहर निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। तुरंत अस्पताल ले जाई गई महिला को जिला चिकित्सालय से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

शुक्रवार को पुलिस दफ्तर में उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के सामने पहुंची स्वार कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव की रहने वाली नेहा पत्नी बाबू राम ने जहर का सेवन कर लिया।

पुलिस के सामने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश करने वाली महिला की हालत बिगड़ गई। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर इकट्ठा हुई पुलिस जहर का सेवन करने वाली महिला को लेकर जिला अस्पताल में पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि नेहा के पति बाबूराम को दो दिन पहले स्वार पुलिस द्वारा घर के भीतर घुसकर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार को नेहा पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करने और अपने पति से मिलने के लिए कचहरी पहुंची थी।

Tags:    

Similar News