संभल की सत्यव्रत चौकी का कन्या ने फीता काटकर किया शुभारंभ

7 साल की बच्ची ने विधिवत फीता काटकर इस सत्यव्रत चौकी का शुभारंभ किया है।;

Update: 2025-04-06 12:17 GMT

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का रामनवमी के मौके पर हुए उद्घाटन के साथ ही शुभारंभ हो गया है। चौकी के पास रहने वाली 7 साल की बच्ची ने विधिवत फीता काटकर इस सत्यव्रत चौकी का शुभारंभ किया है।

रविवार को रामनवमी के मौके पर संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बनी नवनिर्मित सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन हो गया है। चौकी के पास रहने वाली 7 साल की बच्ची गुनगुन कश्यप ने भारी करतल ध्वनि के बीच सत्यव्रत पुलिस चौकी का फीता काटा।



इस मौके पर हुई पूजा अर्चना आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराई। सत्यव्रत पुलिस चौकी के उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हुए थे।

Tags:    

Similar News