वक्फ बिल लाने के लिए मुस्लिम महिला ने PM मोदी का तिलक कर उतारी आरती

परंतु वक्फ बोर्ड का गरीब एवं जरूरतमंदों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।;

Update: 2025-04-06 12:07 GMT

अलीगढ़। लोकसभा एवं राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने पर गहरी खुशी जताते हुए मुस्लिम महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर तिलक करने के बाद उनकी आरती उतारी और मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री का वक्फ बिल लाने के लिए धन्यवाद अदा किया।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल पास कराकर मुसलमानों का भला किया है। प्रधानमंत्री को यह बिल और अधिक पहले लेकर आना चाहिए था जिससे मुस्लिम समाज का होने वाला भला अभी तक अन्य लोगों के सामने भी खुलकर आ जाता।


उन्होंने कहा है कि वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों ने आज वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें बना रखी है। परंतु वक्फ बोर्ड का गरीब एवं जरूरतमंदों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

रूबी आसिफ खान ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ना तो कभी हिंदुओं के बन पाएंगे और ना हीं वह मुसलमानों के किसी काम आ सकेंगे, क्योंकि उन्होंने हमेशा वोटों की फसल काटने के लिए पब्लिक को भड़काने का काम किया है। यही हाल कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का रहा है।

रूबी आसिफ खान ने कहा है कि अखिलेश और राहुल कभी किसी के ना तो सगे हुए हैं और ना ही भविष्य में दोनों कभी किसी के सगे होंगे।Full View

Tags:    

Similar News