जब आमने सामने आ गई दो ट्रेन तो जानिए फिर क्या हुआ
ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से मामला टल गया लेकिन दोनों ट्रेन के यात्रियों की सांसे थम सी गई थी।
लखनऊ। रेलवे लाइन पर दो ट्रेनें जब आमने-सामने आ गई तब दोनों ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से मामला टल गया लेकिन दोनों ट्रेन के यात्रियों की सांसे थम सी गई थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रिसिया रेलवे स्टेशन के पास एक ही पटरी पर दो ट्रेनें आमने सामने आ गई। बताया जाता है कि बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन नंबर 05361 बहराइच से रवाना हुई तो उधर रूपईडीहा से बहराइच जाने वाली ट्रेन नंबर 05360 बहराइच के रिसिया रेलवे स्टेशन के पास एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गई। जैसे ही दोनों ट्रेनों के ड्राइवर ने ट्रेन को आमने-सामने नजदीक आते देखा तो दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए हॉर्न बजाकर अलर्ट करते हुए अपनी-अपनी ट्रेन को रोक लिया।
एक ही पटरी पर दो ट्रेन के आमने सामने आने की सूचना जब ट्रेन में बैठी सवारियों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया लेकिन लेकिन साथ ही उन्होंने राहत की सांस ली कि ट्रेनें टकराव से पहले ही रुक गई थी। रेलवे विभाग अब इस मामले की जांच कर रहा है कि ट्रेन आमने सामने एक ही पटरी पर किसकी लापरवाही से आई।