गए थे शाहरुख को बर्थडे की बधाई देने- गंवाकर लौटे मोबाइल फोन
एक दो फैंस नहीं बल्कि तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग अपने मोबाइल फोन गंवाकर वापस लौटने को मजबूर हुए हैं।;
मुंबई। बर्थडे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान को बर्थडे बधाई देना उस समय लोगों को भारी पड़ गया, जब एक्टर का बर्थडे विश करने पहुंचे लोगों के मोबाइल फोन देखते ही देखते गायब हो गए। एक दो फैंस नहीं बल्कि तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग अपने मोबाइल फोन गंवाकर वापस लौटने को मजबूर हुए हैं।
दरअसल हर साल की तरह इस वर्ष भी बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान के फैंस बृहस्पतिवार को उनके बर्थडे पर एक्टर के मन्नत स्थित बंगले पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे।
किंग खान को उसके 58 वां बर्थडे विश करने पहुंचे लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई जब उन सभी के मोबाइल फोन गायब हुए मिले। शनिवार को एक्टर के बर्थडे पर अपने मोबाइल फोन गंवाने वाले लोग मुंबई पुलिस स्टेशन के बाहर रपट दर्ज करने को लाइन में लगे खड़े दिखाई दिए हैं।