एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की वार्निंग- वापस मुंबई लौटा विमान
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां विमान की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।;
मुंबई। उड़ान भरने के बाद न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही विमान को मुंबई वापस लौटना पड़ा है।
सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई स्थित एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए न्यूयॉर्क जा रही थी। 322 यात्रियों के साथ 19 क्रू मेंबर्स लेकर जा रही फ्लाइट को जैसे ही वॉशरूम में बम होने की धमकी मिली, वैसे ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विमान को रास्ते से ही मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
एयरपोर्ट पर उतरे विमान को तुरंत खाली कराया गया। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। अब हम 11 मार्च को सुबह 5:00 बजे दोबारा से उड़ान भरेंगे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां विमान की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।