गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी की सेंट्रो से टक्कर- एक महिला की मौत
मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।;
एटा। जीटी रोड पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी की सामने से आ रही सेंट्रो कार के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सेंट्रो सवार महिला की मौत हो गई है। घायल हुए दो पुलिस कर्मियों एवं कार सवार पांच अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एटा पुलिस की गाड़ी जीटी रोड पर पेट्रोलिंग करते हुए घूम रही थी, जैसे ही पुलिस की गाड़ी रारपट्टी गांव के पास पहुंची ठीक उसी समय सामने से आ रही सेंट्रो कार के साथ पुलिस की गाड़ी की भिड़ंत हो गई।
इस आमने-सामने की टक्कर में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके की तरफ तोड़े।
स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर पहुंची पुलिस ने 28 वर्षीय पुलिस कर्मी रामू, 50 वर्षीय पीआरडी जवान यतेंद्र तथा कार सवार घायलों में शामिल गाजियाबाद लोनी के 30 वर्षीय नवेश, 30 वर्षीय रूबी, 45 वर्षीय सलमा, 40 वर्षीय शमा और 4 वर्षीय इबरा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी लोग प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।