डंपर ने टक्कर मार ई रिक्शा के उड़ाये परखच्चे- चालक व महिला की मौत
पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।;
बिजनौर। सड़क पर बेलगाम गति से फर्राटा भर रहे डंपर ने सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और एक महिला तथा ड्राइवर की मौत हो गई।
सोमवार को जनपद के नगीना थाना क्षेत्र का रहने वाला 45 वर्षीय ड्राइवर बाबर अपनी ई रिक्शा में निर्मला नामक एक महिला के साथ एक अन्य अंजार को लेकर रायपुर सादा से चलकर नजीबाबाद जा रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रहे खाली डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए हादसे में घायल हुए लोगों को उठाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक बाबर के अलावा महिला निर्मला एक तथा एक अन्य यात्री अंजार को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बाबर एवं निर्मल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।