काल बनकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को उतारा मौत के घाट
हंगामे की आशंका को देखते हुए अभी मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।;
बुलंदशहर। मामन रोड पर काल बनकर दौड़ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम लगा रहे लोगों ने कहा कि अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली एवं डंपर लगातार दुर्घटनाएं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर रोक लगाने में विफल रही है।
सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मामन रोड पर हुए एक बड़े हादसे में बाइक सवार की जान चली गई है। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को मिट्टी लादकर ले जा रही बेलगाम ट्रैक्टर ट्राली ने बेकाबू होते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरा बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचला गया।
युवक की मौके पर ही मौत होने से आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम लगा रहे ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर लगातार यमदूत बनकर दुर्घटनाएं कर रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जाने के साथ वह घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर हो रहे हैं।
यह सब होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रालियों एवं डंपरों पर लगाम लगाने में विफल रहा है। जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया
हंगामे की आशंका को देखते हुए अभी मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने फिलहाल हादसे का शिकार हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।