कलेक्ट्रेट के पास वक्फ की दुकानें सील- प्रशासन ने जडा ताला- चस्पा...
कारोबार कर रहे हैं और प्रशासन की इस कार्यवाही से उनकी रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है।
बिजनौर। नक्शा पास कराए बगैर कलेक्ट्रेट के पास निर्मित की गई नौ दुकानों को पुलिस और राजस्व की टीम ने सील कर दिया है। दुकानें सील करने के साथ प्रशासन ने नोटिस भी चस्पा किया है, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के कचहरी वाली मस्जिद के पास वक्फ की नो दुकानों पर नोटिस चस्पा करते हुए दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।
प्रशासन ने दुकान स्वामियों को पहले से ही इस बात का नोटिस जारी कर दिया था कि संबंधित दुकानदारों से विनियमित द्वारा पास किया गया नक्शा दिखाने को कहा गया था। लेकिन जब दुकान स्वामी नक्शा दिखाने में असफल रहे तो प्रशासन की ओर से आज उन्हें सील करने की कार्यवाही करने का फैसला लिया गया है।
जैसे ही दुकानों को सील करने का पता दुकान स्वामियों को लगा तो वह बुरी तरह से घबरा गए। दुकानदारों का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से बिना नक्शा पास हुई दुकानों में कारोबार कर रहे हैं और प्रशासन की इस कार्यवाही से उनकी रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है।