कार-लॉरी की टक्कर में एक छात्र की हुई मौत

घायल छात्रों को जंगरेड्डीगुडेम के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-04-18 04:18 GMT

एलुरु, आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में गुरुवार को एक कार और लॉरी के बीच टक्कर हो जाने से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आठ इंजीनियरिंग छात्र ताडेपल्लीगुडेम में शेषी इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ये छात्र अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए भद्राचलम जा रहे थे।

हादसे में कार अश्वरावपेट से जंगरेग्गीडेम आ रही एक लॉरी से टकरा गई जिससे कोमाटी स्वामी (20) की तत्काल मौत हो गई।

घायल छात्रों को जंगरेड्डीगुडेम के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News