शिरडी जा रहे श्रद्धालुओं की बस की ट्रक से भिड़ंत- मौके पर मची चीख पुकार

इनमें से तीन श्रद्धालुओं की हालत अत्यंत गंभीर है।;

Update: 2025-04-18 04:31 GMT

बुलढाणा। शिरडी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 श्रद्धालु सीरियस होना बताए गए हैं।

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के रहने वाले श्रद्धालु महाराष्ट्र के नासिक से होते हुए बस में सवार होकर शिरडी दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी यह बस जिस समय बुलढाणा में पहुंची की तो वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर शराबा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बस में फंसे लोगों की सहायता में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के ऑफिसर संदीप काले ने बताया कि इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 10 व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन श्रद्धालुओं की हालत अत्यंत गंभीर है।

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनंत मागर ने बताया है कि हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News