डिप्टी CM के बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप- ग्रामीणों ने किया पथराव

डिप्टी CM केशव देव मौर्य के बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने जबरदस्त तरीके से पथराव किया।

Update: 2023-09-03 08:04 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव देव मौर्य के बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने जबरदस्त तरीके से पथराव कर दिया और तोड़फोड़ कर दी। जमीन पर रखे गए कंटेनर को लेकर हुए इस हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से गांव वालों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया है।

उपमुख्यमंत्री केशव देव मौर्य के बड़े बेटे योगेश मौर्य ने गांव भदेसर के सरदार पटेल नगर में आर्य पब्लिक स्कूल खोल रखा है। स्कूल के सामने की जमीन पर क्रेन की सहायता से एक कंटेनर लाकर रख दिया गया। स्कूल से सटी जमीन पर जेसीबी की सहायता से लाकर रख गए कंटेनर के बाद जब वहां निर्माण की तैयारी शुरू हो गई तो मामले की भनक लगते ही इकट्ठा हुए गांव वालों ने उस जमीन पर कंटेनर रखे जाने का विरोध करना शुरू कर दिया।


अपनी जमीन बता रहे गांव वालों की स्कूल प्रबंधन के साथ कंटेनर रखे जाने को लेकर तीखी झड़प हो गई। इसी बीच गांव वालों ने पथराव करते हुए कंटेनर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। गांव में बवाल होने की सूचना पर डीएम मंझनपुर आकाश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर बवाल काट रहे गांव वालों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


गांव की फूलकली ने बताया है कि जिस जमीन पर डिप्टी सीएम के बेटे द्वारा कंटेनर लाकर रखा गया है वह भूमि सुखलाल, हूबलाल, फूलचंद और बच्ची लाल के नाम बैनामें के माध्यम से खरीदी गई है, जिस पर वह पिछले 100 साल से लगातार काबिज है। अब डिप्टी सीएम केशव देव मौर्य के बेटे ने अपने स्कूल के बराबर की इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। आरोप लगाया कि हम लोगों की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। पिता के सत्ता में होने की वजह से अफसर भी डिप्टी सीएम के बेटे की कारगुजारी पर हां में हां मिला रहे हैं। योगेश मौर्य से जब इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रशासन जमीन की नापतोल कर रहा है। जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश कुमार ने मामला राजस्व क्षेत्र सिराथु एसडीएम से जुडा होना बताते हुए कहा कि वही आकर इसका फैसला करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News